हरदोई, नवम्बर 30 -- कोतवाली देहात क्षेत्र में रद्धेपुरवा रोड पर 50 फीट जमीन और छह दुकानों को लेकर आपस में दोनों पक्षों से ईंट-पत्थर चले। इसमें महिला समेत दो लोग जख्मी हो गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। इस मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। कोतवाली देहात क्षेत्र के रद्धेपुरवा निवासी अरुण जौहर 40 वर्ष व उनकी पत्नी पिंकी 35 वर्ष का परिवार में ही रद्धे पुरवा रोड स्थित छह दुकानें और पीछे 50 फीट जमीन को लेकर आपसी विवाद चल रहा है। इसी विवाद को लेकर रविवार को दोनों पक्षों में कहासुनी हुई। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक महिला विवाद के दौरान ही ईंट चलाकर दूसरे पक्ष के...