हरदोई, जून 22 -- हरदोई। जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों की मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से अन्त्येष्टि स्थलों और पंचायत भवनों के निर्माण के लिए पंचायती राज विभाग से बजट आवंटित किया गया है। शासन से बजट जारी किए जाने के साथ ही जिला पंचायत राज अधिकारी को तत्काल ग्राम पंचायतों का चयन कर बजट आवंटित करने के निर्देश जारी किए गए हैं। जिला पंचायत राज अधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया जनपद में प्रत्येक अन्त्येष्टि स्थल के निर्माण पर 24 लाख 36 हजार रुपये की लागत आएगी। कुल 21 अन्त्येष्टि स्थल बनाए जाएंगे। वहीं एक पंचायत घर पर 17 लाख 46 हजार रुपये की लागत आएगी। कुल पांच पंचायत भवन बनाए जाने हैं। बताया इस बाबत पांच करोड़ 98 लाख 86 हजार रुपये बजट आवंटित कर दिया गया है। अब निर्धारित मानकों के आधार पर पंचायतों का चयन कर बजट आवंटन किया जाएगा। जिला प...