हरदोई, अक्टूबर 7 -- हरदोई/बिलग्राम, संवाददाता। बिलग्राम थाना क्षेत्र के सढ़ियापुर गांव में रविवार रात को कुछ लोगों ने चोर-चोर का हल्ला मचाकर पुरानी रंजिश में एक युवक को बेरहमी से पीट दिया। उसके कपड़े उतारकर बांधने के बाद लाठियों से मारा। चाकू से कान काट दिया। इतना ही नहीं, आंख-कान में मिर्ची और चूना भर दिया। इससे युवक बिलख पड़ा। इस हैवानियत का वीडियो भी वायरल हो रहा है। हालांकि आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। युवक की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर दो को गिरफ्तार कर लिया है। सढ़ियापुर निवासी अनुज शुक्ला ने सोमवार को ग्रामीणों के साथ एसपी अशोक कुमार मीणा से मुलाकात की। आरोप लगाया कि रविवार रात करीब 10 बजे वह अपने खेत से घर लौट रहा था। इसी दौरान शिवसागर उर्फ रामसुनील, अनिल कुमार, रिंकू और संजय...