हरदोई, जून 18 -- संडीला (हरदोई)। संवाददाता कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर मंगलवार की सुबह बदमाश चलती इनोवा कार को रोक कर लूट ली और फरार हो गए। पुलिस ने एक नामजद सहित कई अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुट गई है। जनपद शहजहांपुर के थाना कोतवाली शहर के मोहल्ला सैनिक कॉलोनी निवासी मोहम्मद आदिल ने संडीला पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह सोमवार की रात लगभग 10 बजे बस अड्डे से सवारी तय करके लखनऊ गया था। वहां सवारी छोड़कर वह और उसका साथी नरेंद्र कुमार वापस आ रहे थे। मंगलवार की सुबह संडीला से आगे बढ़ने पर नेशनल हाईवे पर उसकी इनोवा कार विकास व उनके अन्य साथियों ने रुकवाई। इसके बाद कार छीनकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर जिले भर में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। कोतवाल विजय कुमार ने बताया कि एक नामज...