हरदोई, नवम्बर 24 -- लखनऊ-हरदोई पलिया हाईवे पर ग्राम सुन्नी के निकट एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत हो गयी। जबकि बाइक चला रहा देवर घायल हो गया। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुक्खीखेड़ा निवासी वीरेन्द्र की पत्नी गुड्डी अपने देवर के संग बाइक से एक शादी में शामिल होने जा रहीं थीं। शुक्रवार की रात सुन्नी के निकट एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में देवर गोविन्द समेत गुड्डी को घायल अवस्था में स्थानीय सीएचसी लाया गया। यहां चिकित्सकों ने गुड्डी को मृत घोषित कर दिया। वहीं देवर गोविन्द की हालत खतरे से बाहर बतायी गई है। इंस्पेक्टर निर्भय कुमार सिंह ने बताया सूचना के आधार पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...