हरदोई, अप्रैल 30 -- हरदोई। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से हरदोई में लोगों के अंदर गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को शहर के सिनेमा चौराहे पर पाकिस्तान का झंडा सड़क पर चश्पा कर लोगों ने विरोध जताया। सरकार को भरोसा दिलाया कि हिंदू, मुस्लिम, सिख और इसाई सभी आपस में मिलकर पाकिस्तान से लड़ने के लिए तैयार हैं। धर्मशाला रोड निवासी सलिल मिश्रा और कोतवाली शहर क्षेत्र के मीरा टॉकीज निकट निवासी शाहवाज सिद्दीकी उर्फ आशु सिद्दीकी के साथ लोग सिनेमा चौराहे पर इकट्ठा हुए। पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर विरोध जताया। सलिल मिश्रा ने बताया कि वह प्रधानमंत्री से अनुरोध करते हैं कि अगर उन्हें भी बुलाकर पाकिस्तान से लड़ने के लिए भेज दें तो पूरी तरह से तैयार हैं। उनके साथ हिंदू, मुस्लिम, सिख और इसाई सभी पाकिस्तान से लड़ने के लिए तैयार हैं। उन्हें कोई ...