हरदोई, नवम्बर 23 -- कस्बे के लखनऊ पब्लिक स्कूल में शनिवार शाम आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बच्चों ने एक से बढ़कर एक आकर्षक प्रस्तुतियां देकर उपस्थित अभिभावकों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन के साथ हुई। मंच पर स्कूली बच्चों ने भारतीय संस्कृति, परंपरा, अंधविश्वास, अनेकता में एकता, सद्भाव, प्रेम, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर आधारित नृत्य, नाटक और अन्य मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। बच्चों की कलात्मक अदाओं और अभिव्यक्ति ने सभागार में मौजूद लोगों को तालियों से स्वागत करने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में आए अतिथियों का शिशु तरु भेंटकर सम्मान किया गया। विभिन्न परीक्षाओं और प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों व उनके अभिभावकों को भी पुरस्कृत किया गया। मुख्य प्रशासिका एवं पूर्व...