हरदोई, मई 15 -- हरदोई, कार्यालय संवाददाता। हरदोई जिले में कासिमपुर थाना क्षेत्र में संडीला-बांगरमऊ मार्ग पर गुरुवार सुबह करीब नौ बजे दर्दनाक सड़क हादसे में एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई। छह लोग घायल हुए हैं। उनका संडीला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज कराया जा रहा है। कासिमपुर थाना क्षेत्र के गांव ओरामऊ निवासी रंजीत पुत्र लालता ऑटो चलाता है। गुरुवार सुबह रंजीत ऑटो पर सवारियां बैठाकर कासिमपुर से संडीला की तरफ जा रहा था। तभी हरदलपुर ईट भट्ठे के पास पहुंचते ही किसी अज्ञात वाहन ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। इससे ऑटो के परखच्चे उड़ गए और वह पलट गया। उसे टक्कर मारने वाला अज्ञात वाहन समेत चालक भाग निकला। हादसा होने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने पर सीओ सत्येंद्र कुमार सिंह, कासिमपुर थानाध्यक्ष आदित्य मौर्या मौके पर पहुंच...