हरदोई, मई 30 -- हरदोई। हरदोई जिले में पिहानी कस्बे को जाने वाले मुख्य मार्ग पर भैंसटा पुल के पास तीव्र मोड़ होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। लोगों का कहना है कि वहां पर न तो कोई संकेतक चिन्ह दिखाई देता है और न ही स्पीड ब्रेकर बने है। इसके चलते वाहन सवार दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। कस्बे के अलावा क्षेत्र से हरदोई, शाहाबाद, हरियावां आदि के लिए लगभग रोज हजारों लोग वाहनों से इस मार्ग पर आवागमन करते हैं। भैंसटा पुल के दोनों ओर तीव्र मोड़ हैं। इसके चलते वाहन सवार अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। मोड़ का अंदाजा न होने के कारण चौपहिया वाहन असंतुलित होकर नदी की पटरी पर पलट चुके हैं। मोड़ होने के कारण कई बार बाइक सवार अनियंत्रित होकर एक दूसरे से भिड़ जाते हैं। बिलाल अहमद, विपिन श्रीवास्तव, अंबुज दीक्षित, सतेंद्र आदि लोगों का क...