हरदोई, मई 16 -- हरदोई, संवाददाता। हरदोई जिले में माधोगंज थाना क्षेत्र के गांव पिपरावां निवासी महिला को ससुराल में पीटा गया। वह सास की अंत्येष्टि में शामिल होने गई थी। मामले में पांच लोगों पर केस दर्ज कराया गया है। पिपरावा निवासिनी उपमा उर्फ मनू ने थाने में प्रार्थनापत्र देकर बताया कि उसकी शादी 23 नवम्बर 2019 को जिला लखीमपुर खीरी थाना खीरी के गांव लगुचा निवासी आशुतोष वर्मा के साथ हुआ था। माता-पिता ने दहेज में 12 लाख नकद व 18 लाख की घरेलू सामग्री दान दहेज में दी। इसके बावजूद ससुरालीजन संतुष्ट नही हुए। विदाई के बाद वापस पहुंचने पर अतिरिक्त दहेज का दबाव बनाते रहे। समझाने बुझाने का उन लोगों पर कोई प्रभाव नही पड़ा। दहेज के लिए गाली-गलौज मारपीट व प्रताड़ित करते रहे। इसके बावजूद भी वह सब सहती रही। पांच मार्च 2023 की रात 10 बजे ससुरालीजनों ने मिलकर ...