हरदोई, जून 9 -- हरदोई। सीतापुर जनपद के पिसावां थाना क्षेत्र के खमरिया गड़ासा निवासी रामनाथ ने पिहानी थाना क्षेत्र के मगरापुर गांव के लालू के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप लगाते हुए बताया कि उसने अपनी पुत्री कामिनी की शादी गत वर्ष अप्रैल माह में लालू के साथ की थी। अतिरिक्त दहेज में बाइक की मांग पूरी न होने पर लालू उसके साथ मारपीट करके प्रताड़ित करता था। आरोप लगाया कि पिछले माह लालू आदि ने उसकी बेटी को मारा पीटा और इसके बाद जहर देकर हत्या कर दी। 22 मई को गांव के लड़के के मोबाइल पर फोन आया कि कामिनी मर गई। सूचना मिलने के बाद मगरापुर पहुंचे तो कमरे में चूड़ियां टूटी पड़ी थीं और बेटी का शव पड़ा हुआ था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पति समेत कई लोगों पर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज शाहाबाद। कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गयद...