हरदोई, सितम्बर 3 -- हरदोई, संवाददाता। हरदोई-बिलग्राम रोड पर एक गेस्ट हाउस के पास ई-रिक्शा चालक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। हमलावर उसी के ई-रिक्शा में सवारी बनकर सवार हुए थे। हमलावरों और हत्या के कारणों का पता नहीं चला है। वहीं परिजनों ने दोस्त पर ही हत्या का आरोप लगाकर रोड जाम कर दी। करीब दो घंटे बाद पुलिस ने उन्हें समझाकर हटाया। कोतवाली शहर क्षेत्र के गुरुगुज्जा पुरवा निवासी 20 वर्षीय अंशुल यादव ई-रिक्शा चलाता था। उसके पिता अहिबरन की करीब 10 वर्ष पहले मौत हो चुकी है। वह बड़े भाई अनुज, भाभी, बहन व मां के साथ रहता था। बताया जा रहा कि मंगलवार शाम को बिलग्राम चुंगी से बिलग्राम रोड जा रहा था। बिलग्राम चुंगी से कुछ लोग उसके ई-रिक्शा पर सवार हुए। रास्ते में बख्तावर पुरवा के सामने ई-रिक्शा सवार हमलावरों ने अंशुल पर धारदार हथियार से हमला ...