हरदोई, सितम्बर 21 -- हरदोई,। हरपालपुर थाना क्षेत्र में कटरा-बिल्हौर हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई है। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शाहजहांपुर के थाना अल्लागंज के गांव मऊ निवासी वीरेश अपने गांव के ही निवासी दोस्त रामजीत के साथ बाइक से सांडी थाना क्षेत्र के नयागांव ससुराल में भैंस खरीदने के लिए आया था। गुरुवार की सुबह करीब आठ बजे घर वापस जाते समय हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के कटरा बिल्हौर हाईवे पर शेखपुर गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक पर सवार वीरेश तथा उसके दोस्त रामजीत की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवो को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है युवक खेती-बाड़...