हरदोई, अक्टूबर 31 -- हरदोई। कोतवाली शहर क्षेत्र के भिठारी गांव में नव विवाहिता की संदिग्ध हालात में हालत बिगड़ गई। परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई। वहीं, मायके पक्ष ने पति, सास, ससुर, जेठ, जेठानी पर दहेज की लालच में मारपीट कर हत्या का आरोप लगाया है। बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के मनोरा बलिया निवासी विद्यासागर ने बताया कि उन्होंने अपनी 22 वर्षीय बेटी माधुरी की शादी 17 मई 2025 को भिठारी गांव निवासी सोमकार से की थी। आरोप है कि शादी में दिए गए दहेज से ससुराली जन खुश नहीं थे। अतिरक्त दहेज में फ्रिज और बाइक की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने के कारण भैया दूज पर 28 अक्तूबर को माधुरी को मारपीट का पति मायके छोड़ गया था। इसके बाद मायके पक्ष ने हालत बिगड़ने पर माधुरी को दो दिन के लिए मेडिकल कॉलेज के अधीन जिला अस्पताल में भर्ती कराया था...