हरदोई, नवम्बर 24 -- थाना क्षेत्र के बन्दरहा गांव में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बन्दरहा निवासी सियावती का शनिवार की सुबह नीम के पेड़ से शव लटकता मिला। बताया जाता है कि परिजन कुछ दूरी पर खेत पर गए थे। वापस आए तब पता चला। पिता छंगालाल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। हालांकि घरवाले युवती की मौत को लेकर कोई कारण नहीं बता सके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...