हरदोई, नवम्बर 10 -- क्षेत्र के प्रसिद्ध सिद्धेश्वर नाथ शिव मंदिर बिवियापुर में दिनदहाड़े चोरी की वारदात सामने आई है। एक युवक ने पहले मंदिर में माथा टेका फिर दान पात्र तोड़कर करीब तीन हजार रुपए चोरी कर लिए। यह पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष रोहताश सिंह राणा ने बताया कि शनिवार दोपहर वह किसी काम से सवायजपुर गए थे। इसी दौरान करीब दो बजे एक अज्ञात युवक मंदिर पहुंचा। उसने पहले मंदिर में माथा टेका और पैर छुए। फिर कुछ देर तक इधर-उधर घूमता रहा। बाद में दान पात्र तोड़कर उसमें रखे रुपए निकाल लिए। रविवार को अध्यक्ष ने घटना की जानकारी पचदेवरा थाना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगाली। पुलिस ने शीघ्र आरोपी की पहचान कर गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। दिनदहाड़े हुई इस चोरी की घ...