हरदोई, नवम्बर 16 -- कोतवाली देहात क्षेत्र में शाहजहांपुर रोड पर नवरंग मार्केट के पास शाहजहांपुर जनपद की एसओजी टीम पर तीन बदमाशों ने फायर कर दिया, जिसमें एक बदमाश मौके से भागने में सफल रहा। जबकि दो बदमाशों को स्थानीय पुलिस की मदद से स्वाट टीम ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। तीसरे बदमाश को शाहजहांपुर में ही सेहारामऊ दक्षिणी थाना क्षेत्र में एसओजी टीम ने मुठभेड़ में दबोच लिया। शाहजहांपुर जनपद में तैनात स्वाट टीम प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने कोतवाली देहात में तहरीर दी है। बताया है कि उनके जिले में थाना सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र में खाद्य सचिव से तीन लाख की लूट की घटना हुई थी, जिसमें वंचित अपराधियों की तलाश की जा रही थी। उन्हें हरदोई जनपद के कोतवाली देहात क्षेत्र के पिहानी चुंगी नवरंग मार्केट के पास आरोपितों की होने की सूचना मिली थी। यहां लूट के मामले म...