उन्नाव, मई 13 -- हरदोई, संवाददाता। हरदोई जिले में छत पर सो रही युवती की गोली मार का हत्या कर दी गई। गोली की आवाज सुनकर परिजन जग गए तो हमलावर मकान का दरवाजा खोल कर भाग गए। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। युवती की दो दिन बाद शादी होनी थी। वारदात से परिवार में सनसनी फैल गई। मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जरेरा निवासी नौरंग पुत्र रामलाल अपनी पत्नी लक्ष्मी देवी व परिवार के साथ छत पर सो रहा था। तभी सुबह भोर के समय तीन बजे अचानक गोली चलने की आवाज सुनकर आंखे खुल गई और परिवार के लोग जाग गए। नौरंग के अनुसार अचानक गोली की आवाज सुनाई देने पर उठा तब देखा प्रेमचंद उर्फ कल्लू पुत्र अंगने व प्रेमचंद के चाचा का लड़का निवासी ग्राम बददा पुरवा पैदावाद कोतवाली शहर जिला कन्नौज नजर आए। उसकी बेटी संगीता उम्र 24 वर्ष को गोली मार कर दोनो गेट खोलकर भागने ...