हरदोई, जुलाई 13 -- हरदोई। विवेचनाओं में लापरवाही करने के आरोप में एसपी ने दो उपनिरीक्षकों को लाइन हाजिर कर दिया है। यह कार्रवाई शनिवार की देर रात में की गई। एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कोतवाली देहात में तैनात उपनिरीक्षक चंद्र प्रकाश दुबे द्वारा आइजीआरएस व जन शिकायतों के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में लापरवाही बढ़ती गई है। जिसके कारण उन्हें तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है। वहीं कछौना थाना में तैनात उपनिरीक्षक नरेंद्र सैनी के द्वारा भी विवेचना निस्तारण में लापरवाही की गई है। जिसके चलते उपनिरीक्षक नरेंद्र सैनी को भी तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है। एसपी ने कहा है कि जनपद के समस्त पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि कोई भी पुलिस कर्मी अपने कर्तव्य दायित्व के प्रति उदासीनता शिथिलता न करें। अन्...