हरदोई, मई 12 -- हरदोई, संवाददाता। हरदोई जिले में संडीला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बेलई मजरा अटसलिया में विवाहिता को विदा कराने गए युवक से विवाद हो गया। इसके बाद मारपीट हो गई। अटसलिया निवासी शिवम ने पुलिस अधीक्षक को जनसुनवाई के माध्यम से शिकायत की है। बताया उसका विवाह पांच मई को पुरानी रिश्तेदारी ग्राम श्यामदासपुर थाना अतरौली की नीशू के साथ हुआ था। शुक्रवार को विदाई कराने अपने रिश्तेदार व माता-पिता सहित 25 लोगों के साथ गए थे। गांव पहुंचकर अपनी ससुराल में नाश्ता कर रहे थे। तभी पड़ोस के लोग आपसी रंजिश के चलते आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने अपने हाथों में लाठी-डंडा लेकर सरिया, ईंट आदि लेकर आए और गालियां देते हुए घर में घुसकर मारपीट करने लगे। मारपीट से उसे व उसके रिश्तेदारो को गंभीर चोटे आयी हैं। गांव में आइंदा आने पर जान से मारने की धमकी देते हुए...