हरदोई, नवम्बर 16 -- कोतवाली क्षेत्र के विकास खंड कोथावां के ग्राम मरेउरा निवासी 89 वर्षीय मैकिन ने उपजिलाधिकारी को दिए पत्र में शिकायत दर्ज कराई है। उनके गांव के ही कई अन्य व्यक्तियों द्वारा विवादित भूमि पर अवैध कब्जा करते हुए मंदिर निर्माण शुरू करा दिया गया। वृद्धा ने बताया कि मामले की सूचना डायल 112 के माध्यम से स्थानीय पुलिस को तत्काल दी गई। लेकिन पुलिस ने न तो निर्माण रुकवाया और न ही न्यायालय के आदेशों का पालन सुनिश्चित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...