हरदोई, नवम्बर 10 -- विधिक सेवा दिवस के अवसर पर डॉ. हरिशंकर मिश्र लॉ कॉलेज मलिहामऊ में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जनपद न्यायाधीश रीता कौशिक तथा सचिव अपर जिला जज भूपेन्द्र प्रताप के निर्देशन में संपन्न हुआ। लीगल एंड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के सहायक डिप्टी देवेन्द्र सिंह ने राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आम जनमानस के लिए चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं तथा जिला स्तर पर दी जाने वाली निशुल्क विधिक सेवाओं की जानकारी दी। उन्होंने विधिक सेवा दिवस के उद्देश्य पर भी प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि विनोद कुमार मिश्रा लीगल एंड डिफेंस काउंसिल सिस्टम ने भारतीय संविधान की मूल भावनाओं एवं विधिक सहायता के महत्व पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि कानूनी क्षेत्र में कार्य करने वालों के ल...