हरदोई, अगस्त 19 -- हरदोई, वरिष्ठ संवाददाता। बिलग्राम मल्लावां विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक आशीष सिंह आशू ने थानेदारों की कार्यशैली को लेकर नाराजगी जताई है। सोमवार को सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हुआ है, इसमें वह बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का भ्रमण करने के दौरान एसपी के सामने कोतवाल को ढीला ढाला बता रहे हैं। वीडियो के बाद मामला चर्चा का विषय बन गया है। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बताते हैं कि सोमवार को बिलग्राम में तहसील समाधान दिवस के दौरान विधायक आशीष सिंह आशू, एसपी नीरज जादौन और डीएम अनुनय झा मौजूद थे। जनसमस्याएं सुनने के बाद सभी बाढ़ग्रस्त राजघाट क्षेत्र का जायजा लेने पहुंचे। इसके बाद नाव पर सवार होकर दोनों अफसरों के साथ बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का भ्रमण किया गया। इस दौरान विधायक की बातचीत के दौरान कुछ ह...