हरदोई, नवम्बर 24 -- विकासखंड कोथावां के ग्राम पंचायत झरोइया स्थित प्रतापनगर चौराहा-बेनीगंज रोड पर बनी साधन सहकारी समिति वर्षों से बंद पड़ी है। लंबे समय से खुलने का इंतजार कर रही यह समिति अधिकारियों की उदासीनता के कारण आज भी ताले में जकड़ी हुई है। पूर्व में इस समिति से किसानों को खाद, बीज, दवाएं समय-समय पर उपलब्ध कराई जाती थीं, लेकिन निष्क्रिय घोषित किए जाने के बाद यह इमारत वीरान और जर्जर हो गई। सांसद अशोक रावत और विधायक रामपाल वर्मा के प्रयासों से समिति को पुनः चालू करने की शासन से औपचारिक अनुमति मिल चुकी है। इसके बावजूद स्तर के अधिकारी कार्रवाई में ढिलाई बरत रहे हैं, जिससे किसानों को अभी भी राहत नहीं मिल पाई है। विधायक रामपाल वर्मा ने बताया कि पूर्ववर्ती सरकारों में इस समिति को निष्क्रिय कर दिया गया था। हमारी सरकार ने किसानों के हित में ...