हरदोई, नवम्बर 24 -- जनपद के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। जिले के 57 स्वास्थ्य केंद्रों पर लगे। इन मेलों में कुल 3174 मरीजों ने पहुंचकर नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी भवनाथ पांडेय ने बताया कि जिले में आयोजित आरोग्य मेलों में 77 चिकित्सकों और 280 पैरामेडिकल कर्मचारियों ने स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कीं। कुल 3174 लाभार्थियों में 1432 पुरुष, 1267 महिलाएं तथा 475 बच्चे शामिल रहे। मरीजों को जांच, परामर्श के साथ-साथ मुफ्त दवाएं भी वितरित की गईं। सीएमओ ने बताया कि जनपद के समस्त उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी एवं जिला कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर द्वारा उनके आवंटित क्षेत...