हरदोई, अक्टूबर 24 -- हरदोई। अज्ञात चोरों ने रोजगार सेवक के बंद घर के ताले तोड़कर 45 हजार की नकदी समेत लाखों के गहने पार कर दिए। वह दो दिन पहले परिवार समेत भेजादूज पर ससुराल गए थे। सुबह लौटने पर चोरी की जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी गई। पीड़ित ने करीब दस लाख की चोरी की बात बताई है। वहीं पड़ोसी के घर पर लगे कैमरे में बीती रात दो संदिग्ध रोजगारसेवक के दरवाजे पर खड़े दिख रहे है। एसएचओ राकेस यादव ने बताया कि अभी तहरीर नही मिली है। जांच पड़ताल की जा रही है। कस्बे के मोहल्ला नबाबगंज के सरस्वती शिश मंदिर गली में अरवल थाने की ग्रामसभा श्रीमऊ के कुशलपुरवा निवासी संजय राजपूत कई साल पहले घर बनाकर परिवार समेत रहते है। वर्तमान समय में संजय श्रीमऊ में रोजगार सेवक पद पर तैनात है। उनके मुताबिक बुधवार शाम वह घर पर ताला बंद कर पत्नी पूजा और बच्चे संग मल...