हरदोई, नवम्बर 17 -- रेलवे स्टेशन संडीला पर जीआरपी चौकी प्रभारी सूरज कुमार कन्नौजिया ने चोरी की घटना में वांछित चल रहे आरोपी पुष्पेंद्र निवासी ग्राम मधुसुई थाना सुरसा को मालगोदाम के पास प्लेटफॉर्म एक से गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार आरोपी के कब्जे से चोरी हुए सामान में एक जोड़ी पायल (सफेद धातु), एक ब्लेड की पत्ती, एक लाल रंग का बैग, एक पीली चुन्नी, नीली-लाल साड़ी, 03 जोड़ी सलवार-सूट, एक शाल, एक दुपट्टा, एक स्वेटर, एक लाल रंग का पर्स शामिल हैं। बरामद सामान की पहचान चोरी की पीड़िता विमला देवी निवासी मोहल्ला पसियाना थाना सुसरा द्वारा की गई। उन्होंने 14 नवंबर को जीआरपी हरदोई में तहरीर देकर बताया था कि रेलवे स्टेशन हरदोई के प्लेटफॉर्म एक के पास से उनका सामान से भरा बैग चोरी हो गया था। मामले में मुकदमा दर्जकर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी।

ह...