हरदोई, नवम्बर 10 -- लखनऊ-बरेली रेलवे लाइन पर ट्रैक के पास एक अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव 1171/12 रेलवे किलोमीटर संख्या के पास पाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। कोतवाल विनोद कुमार ने बताया कि शव को पटरी से हटाए जाने के बाद ट्रेनों का आवागमन सामान्य हुआ। आसपास के लोगों से पहचान के प्रयास किए गए। महिला के पास से एक आधार कार्ड मिला है, जिस पर अंजली शर्मा पुत्री हरिनाथ निवासी रामटोला, तेलीबाग, खारिका, जनपद लखनऊ लिखा हुआ है। पुलिस ने बताया कि आधार कार्ड के आधार पर महिला की पहचान की पुष्टि करने का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...