हरदोई, नवम्बर 4 -- हरदोई। पाली थाना क्षेत्र के दमगढ़ा गांव के पास एक पेड़ के नीचे खड़े शातिर अपराधी को पुलिस ने मुठभेड़ में गोली मारकर पकड़ लिया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया शनिवार की शाम को एक आठ वर्षीय बालिका गांव के बाहर करीब एक किलोमीटर दूर सहेली के साथ बकरी चराने गई थी। वहीं पर गांव के आरोपित बीपी उर्फ कौशल ने उसे 10 रुपये देने का लालच देकर रास्ते में रोक लिया। उसके बाद स्वयं बकरी को लेकर खेतों की तरफ चला गया था। उसी के पीछे-पीछे बालिका भी चली गई। एकांत स्थान में पहुंचकर आरोपित ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। उसके बाद उसे गला दबाकर जान से मार देने का प्रयास किया और बेहोश होने पर गन्ने के खेत में फेंक दिया। इसके बाद आरोपित फरार हो गया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज...