हरदोई, नवम्बर 16 -- सरकारी धान क्रय केंद्रों का मिलर से एग्रीमेंट न होने के कारण हजारों कुंतल धान डंप हो रहा है। नवीन मंडी में प्लेटफार्म पर जगह न होने से सड़क पर धान रखा गया है। तहसील में कुल 17 सरकारी धान खरीद केंद्र हैं। इनमें सरकार के लक्ष्य के मुताबिक किसानों से धान की खरीदारी की जा रही है। सबसे बड़ी समस्या मिलर से एग्रीमेंट न होने के कारण केंद्रों पर धान का स्टॉक बढ़ता जा रहा है। जिससे उसके रखरखाव की चिंता बढ़ती जा रही है। तहसील मुख्यालय के नवीन मंडी में चार धान क्रय केंद्र हैं। मंडी प्रथम केंद्र से अब तक 2200 कुंतल, द्वितीय से 1998 कुंतल, तृतीय से 3047 कुंतल व चतुर्थ से 1874 कुंतल की खरीदारी की जा चुकी है। कुल मिलाकर लगभग 9119.60 कुंतल धान खरीदा जा चुका है। यह धान यहां बने प्लेटफार्म पर रखा जा रहा है। परंतु मिल में धान न जाने से यहां र...