हरदोई, नवम्बर 10 -- एक अक्टूबर से मंडी में खुले सरकारी धान खरीद केंद्रों पर उठान न होने से जगह की भारी कमी हो गई है। धान उठान में हो रही देरी की मुख्य वजह राइस मिलर्स से अनुबंध देर से होना बताई जा रही है, जिससे सरकारी खरीद को गति नहीं मिल पा रही है। शनिवार तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार एफसीआई केंद्र पर 66 कुंतल, पीसीएफ सांडी पर 1146 कुंतल, पीसीएफ सेमरिया पर 956 कुंतल, पीसीयू पर 2541 कुंतल, आरएफसी प्रथम पर 1946 कुंतल, द्वितीय पर 1980 कुंतल, तृतीय पर 2045 कुंतल, चतुर्थ पर 1793 कुंतल और पांचवें केंद्र पर 1762 कुंतल की ही खरीद हो पाई है। धान उठान न होने से केंद्रों पर बोरियों का ढेर लग गया है। केंद्र प्रभारी बताते हैं कि मिलर्स से देर से हुए अनुबंध और एफसीआई को चावल की एडवांस खेप भेजने में देरी, साथ ही वारदाना की कमी खरीद में बाधक बन रही है। इ...