हरदोई, दिसम्बर 25 -- हरदोई, संवाददाता। हरदोई जिले के पिहानी ब्लॉक क्षेत्र मे काफी समय बाद नहर में पानी तो आ गया लेकिन जाजूपारा माइनर में पानी कम पहुंच रहा है। नतीजतन गूल में पानी नही जा रहा है। इसके कारण किसान माइनर में पम्पिंग सेट लगाकर खेतों की सिंचाई करने पर मजबूर है। उनका आरोप है कि मुख्य शाखा पर लगे फाटक को कर्मचारी पूरा नही खोल रहा है जिससे माइनर में पानी कम पहुंच रहा है। किसान गुरचरण, चंद्रकुमार, सुनील कुमार, रविंदर पाल, श्रीनिवास आदि का कहना है कि महमूदपुर के पास मेन ब्रांच पर लगे फाटक को कर्मचारी पूरा नही खोल रहा है। इसके चलते माइनर में पानी कम है। आलम यह है गूल से करीब डेढ़ फीट पानी नीचे बह रहा है। उनका कहना है कि नहर में पानी लंबे इंतजार के बाद आया। माइनर से गूल में पानी जाने वाले स्थान पर छोटा पाइप लगा दिया गया जिससे एक खेत की ...