हरदोई, दिसम्बर 1 -- महिला को प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। दलेलनगर रेलवे स्टेशन के निकट ट्रैक पर 28 नवंबर को संदिग्ध अवस्था में मिले महिला के शव को लेकर मायके पक्ष के लोंगो ने महिला के पति पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगा मामला दर्ज कराया था। थाना रहिमाबाद जनपद लखनऊ के ग्राम बहिर निवासी रामखेलावन ने अपने बहनोई नरेश के विरुद्ध दर्ज कराए गए मामले में बताया कि उसने अपनी बहन सोनेश्री की शादी 20 वर्ष पूर्व समोधा निवासी नरेश के साथ की थी। शराब पीकर नरेश आए दिन घर मे सोनेश्री से मारपीट कर प्रताड़ित करता था। बीते गुरुवार की रात भी घरेलू कलह को लेकर नरेश ने सोनेश्री को पीटा था। पति की प्रताड़ना से तंग आकर सोनेश्री ने ट्रैक पर ट्रेन के आगे आकर आत्महत्या कर ली थी। प्...