हरदोई, जनवरी 28 -- हरदोई। पाली थाना क्षेत्र में रास्ते से गुजरने वाली महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले दो आरोपी युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। एसपी नीरज जादौन ने बताया कि 27 जनवरी के शाम को स्थानीय पुलिस को जानकारी हुई कि पाली थाना क्षेत्र में रास्ते से गुजरने वाली महिलाओं के साथ थाना क्षेत्र के बाबरपुर निवासी राम सहोदर व तिलक राम अभद्र व्यवहार कर रहे हैं। इस मामले में उपनिरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह व सिपाही रविकांत यादव मौके पर पहुंचे औऱ दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद दोनों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया किया गया और न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...