हरदोई, नवम्बर 30 -- बिलग्राम तहसील परिसर में अधिवक्ताओं ने तहसील प्रशासन के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने जुलूस निकालते हुए भ्रष्टाचार बंद करो, हमारी मांगे पूरी करो और अधिवक्ता एकता जिंदाबाद के नारे लगाकर अपना रोष व्यक्त किया। अधिवक्ता अभय प्रताप सिंह ने आरोप लगाया कि एसडीएम कार्यालय के पेशकार द्वारा महत्वपूर्ण फाइलें समय से उपलब्ध नहीं कराई जातीं, जिससे न्यायिक कार्य प्रभावित होता है। उन्होंने बताया कि एसडीएम ने पहले सुधार का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक किसी समस्या का समाधान नहीं किया गया। अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि 19 नवंबर को भ्रष्टाचार से जुड़े जिन मुद्दों को प्रशासन के समक्ष रखा गया था उन पर न तो चर्चा हुई और न ही कोई आश्वासन मिला। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रशासन को एक सप्ताह की मोह...