हरदोई, नवम्बर 30 -- कोतवाली क्षेत्र के निजामपुर गांव में मधुमक्खियों के झुंड ने पिता-पुत्र पर हमला कर दिया। इससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। विनोद कुमार व उनका बेटा प्रदीप मटर के खेत की रखवाली कर रहे थे, तभी पास के पेड़ पर बने छत्ते से मधुमक्खियां अचानक टूट पड़ीं। हजारों मधुमक्खियों के डंक से दोनों तड़प उठे। आसपास के लोगों ने धुआं करके उन्हें बचाया और अस्पताल पहुंचाया। यहां पर प्राथमिक इलाज किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...