हरदोई, नवम्बर 23 -- छोटा चौराहे पर उप्र उर्दू अकादमी व सिदरा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी की ओर से भव्य मुशायरे का आयोजन किया गया। बयाद मजाज लखनवी शीर्षक मुशायरा के अध्यक्षता प्रसिद्ध शायर वासिफ फारूकी ने की। लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मजाज लखनवी एक ऐसी मुस्कान का नाम है, जिसके पीछे गमों और तजुर्बों का गहरा सागर छिपा हुआ है। उन्होंने कहा कि उनकी जिंदगी निराशों से भरी रही। लेकिन उनके जिंदादिल स्वभाव ने महफिल को रोशन कर दिया। वह गंभीर विषयों को बेहद शांत तरीके से निपटाते थे। मुशायरे के संयोजक सिदरा एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी के महासचिव जियाउल्ल सिद्दीकी ने कहा कि मजाज ने उर्दू साहित्य को बुलंदियों प्रदान की हैं। साहिल सिद्दीकी, अभिषेक दीक्षित, रजी अंसारी सहित अन्य ने मजाज को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में नगर के उर्दू ...