शाहाबाद (हरदोई), मई 14 -- यूपी के हरदोई जिले के शाहाबाद में चचेरे बहनोई के घर कौहरिया जाने की बात कहकर घर से निकले भाजपा कार्यकर्ता रामपाल की गला काटकर हत्या कर दी गई। पेट समेत शरीर के कई हिस्सों में चाकू घोंपने के निशान मिले। गन्ने के खेत में शव फेंक कातिल भाग निकले। पत्नी ने दो लोगों पर आशंका जताते हुए हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। अब्दुल्लापुर गांव निवासी 46 वर्षीय रामपाल चार भाइयों में दूसरे नंबर पर थे। घर पर कालीन बुनाई का काम करते थे। रामपाल की पत्नी रामकांती ने बताया कि सोमवार को उनके पति बहनोई कौहरिया निवासी रतीराम के घर गए थे। रतिराम मंगलवार दोपहर उन्हें घर छोड़ने आ रहे थे। रामपाल नशे में होने के कारण कौहरिया गांव निवासी सुरेश के खेत पर पड़े छप्पर के नीचे रुक गए। यहां सुरेश और नन्हे पहले से मौजूद थे। दोनों रतिराम के विरोधी हैं। रत...