हरदोई, अक्टूबर 11 -- हरदोई। टड़ियावां थाना क्षेत्र के भोला पुरवा गांव में शुक्रवार रात करीब 12 बजे बड़े बेटे ने हंसिया से हमला कर मां को मौत के घाट उतार दिया। शोर सुनकर बचाने पहुंची बहन पर भी हमला कर दिया। इससे बहन भी घायल हो गई। उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। टड़ियावां थाना क्षेत्र के भोला पुरवा निवासी रामरती 60 वर्ष के पति रामरतन की पांच वर्ष पहले मौत हो चुकी है। उसके बाद रामरती अपने दो पुत्र अमित और अनुज के साथ रह रही थी। उनकी तीन पुत्री संगीता, मिथिलेश व ममता की शादी हो चुकी है। सभी पुत्रियां अपने-अपने मायके में रहती हैं। संगीता ने बताया कि वह शुक्रवार को करवाचौथ की पूजा करने के लिए मायके आई हुई थी। उनका छोटा भाई अनुज चंडीगढ़ में रहकर मेहनत मजदूरी करता है। घर पर अमित, उसकी मां रामरती व अमित की पत्नी अनूपा, बेटी काजल व पुत्र यश ...