हरदोई, मई 14 -- हरदोई, संवाददाता। हरदोई जिले में हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र में बरनई चतर्खा गांव में युवक ने मंगलवार की देर रात ईट मारकर पिता राजीव की हत्या कर दी। दोनों के बीच छह बिस्वा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। घटना को अंजाम देकर युवक फरार हो गया। पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी है। बरनई चतर्खा गांव निवासी राजीव कुमार खेती बाड़ी करता था। उसने पहली पत्नी की मौत होने के बाद दूसरी शादी की थी। उसके चार बेटे हैं । दो बेटे पहली और दो दूसरी पत्नी के हैं। उसके पहली पत्नी के बड़े बेटे की शादी हो चुकी है। दूसरे नंबर का बेटा सुकमन अविवाहित है। पूरा परिवार एक ही मकान में रहता है। सुकमन अलग मकान बनाकर रहना चाहता था। इसके लिए पिता से जमीन मांग रहा था। पिता इसके लिए तैयार नहीं था। ग्रामीणों के अनुसार बीती रात वह अपने घर पर मौजूद था। तभी छह बिस्...