हरदोई, नवम्बर 11 -- उत्तर प्रदेश के हरदोई में मंगलवार को एक बेकाबू सांड़ ने कई गांवों में घंटों तक दहशत मचाए रखी। हरियावां थाना क्षेत्र में हुए इस दर्दनाक हादसे में सांड़ ने लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर हमला किया, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए। ग्रामीणों और पुलिस की संयुक्त कोशिशों के बावजूद सांड़ को काबू करना मुश्किल हो गया। अंततः घेराबंदी के दौरान वह ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गया और मौके पर ही उसकी भी मौत हो गई। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत और अफरा-तफरी का माहौल है। ये घटना मंगलवार सुबह की बताई जा रही है, जब हरियावां गांव के रहने वाले 45 वर्षीय किसान श्याम अवस्थी उर्फ मझिले कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के पास से अपने घर जा रहे थे। तभी अचानक बेकाबू सांड़ ने उन पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल श्याम अवस्थी को स्थानीय लोग...