हरदोई, मई 30 -- हरदोई। शादी के दो साल बाद दहेज में बुलेट व सोने की चेन की मांग पूरी न कर पाने पर पति ने पत्नी को मारपीट कर तलाक दे दिया। पीड़िता के भाई ने कासिमपुर थाने में विवाहिता के पति समेत पांच लोगों के विरुद्ध आधा दर्जन से अधिक धाराओं में मामला पंजीकृत कराया है। कासिमपुर थाना क्षेत्र के सोनानी खेड़ा मजरा कहचारी गांव निवासी शमीम ने कासिमपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें बताया कि करीब दो वर्ष पूर्व अपनी बहन शबरुन की शादी इसी थाना क्षेत्र के गौसापुर गांव निवासी गुफरान के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार की। अपनी हैसियत के मुताबिक दान दहेज दिया। उसने बताया कि शादी के बाद से ही उसकी बहन से अतिरिक्त दहेज में एक बुलेट मोटरसाइकिल व चार तोला सोने की चेन की मांग करने लगे। असमर्थता जताने पर अक्सर उसके साथ मारपीट व प्रताड़ित किया जाने लगा। ...