हरदोई, नवम्बर 24 -- हरदोई जिले में मल्लावां नगर पालिका क्षेत्र में कई जगह बीएलओ ने एसआईआर फार्म लोगों को उपलब्ध नहीं कराए हैं। अब स्वयं लोगों ने नगर पालिका जाकर अपने अपने फार्म ढूंढे और घर लाकर उनको भरकर जमा करने नगर पालिका जा रहे हैं। बीएलओ गजेन्द्र प्रताप सिंह ने लोगों के घरों पर जाकर फार्म जमा किए और भरवाए भी। हालांकि किसी-किसी बूथ पर बीएलओ तो जा भी नहीं रहे हैं। आरोप है कि फोन पर अगर कोई जानकारी चाहता है तो फोन रिसीव नहीं कर रहे है। इससे लोगों में नाराजगी है। उधर भाजपा और सपा के नेता भी सक्रिय हो गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...