हरदोई, अक्टूबर 15 -- हरदोई। तहसील बिलग्राम में किसानों को वितरित की गई किसान बहियों (खाता-बही) के मूल्य के रूप में जमा करवाए गए 95330 रुपये गायब हो गए हैं। महालेखाकार व लोक समिति के हस्तक्षेप के बाद अब तहसील में हड़कंप की स्थिति है। उपजिलाधिकारी को अभिलेखों के गायब होने का अंदेशा है। उन्होंने बताया मामले से संबंधित अभिलेख खोजने के निर्देश दिए गए हैं। किसान बहियों से प्राप्त धनराशि में से 95330 रुपये सरकारी खजाने में कम जमा करवाए जाने का मामला लोक लेखा समिति के पास 2021 से लंबित था। समिति ने धनराशि न जमा करवाए जाने पर नाराजगी जताते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पूरे मामले की जानकारी जिलाधिकारी को उपलब्ध करवाई गई है। ऑडिट नोट के अनुसार तहसील बिलग्राम में 1996 में किसानों को 111400 किसान बही वितरित की गई थीं, जिसमें से 82600 बहिया वितरित ...