हरदोई, नवम्बर 16 -- जिला जज रीता कौशिक की अगुवाई में न्यायाधीशों ने राजकीय बाल संप्रेषण गृह निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बाल अपचारियों को लेखन सामग्री पेंसिल, पेन, बुकलेट, राइटिंग पैड आदि सामग्री वितरित की। जिला जज ने बाल अपचारियों से उनके रहन-सहन, भोजन नाश्ता और अन्य सुविधाओं के बारे में आवश्यक जानकारी हासिल की। बाल अपचारियों से उनकी समस्याएं जानी। निराकरण का आश्वासन दिया। किशोरों ने विभिन्न पाठ्यक्रमों और किताबों को लिया और स्वरचित कविताओं, नाटकों और कहावतें को जिला जज के समक्ष रखा। जिनको जिला जज ने बहुत ही गौर से सुना और उनकी प्रशंसा की। इस दौरान जिला जज ने संप्रेषण गृह के संचालक को निर्देश दिया कि किशोर के साथ पूरी हमदर्दी बरती जाए। उनके रहन-सहन, खानपान, नाश्ते आदि को मानक के अनुरूप ही वितरित किया जाए। अपर जिला जज व जिला विधिक सेव...