हरदोई, नवम्बर 10 -- बर्तन खरीद मामले की जांच रिपोर्ट मिलने का बीएसए कार्यालय को इंतजार है। सात ब्लॉकों में 1249 स्कूलों की जांच अटकी पड़ी है। तत्कालीन जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के आदेश पर अहिरोरी, बावन, हरियावां, शाहाबाद, सुरसा, टोंडरपुर ब्लाक क्षेत्र के खंड विकास अधिकारियों द्वारा मिडडेमील योजना के तहत बर्तन खरीद व किचेन गार्डेन खरीद में भ्रष्टाचार की जांच के लिए पत्र लिखा गया। विकास खंड हरियांवा में 150, बावन में 196, शाहाबाद में 180, सुरसा में 204, अहिरोरी में 191, टड़ियांवा में 173, टोंडरपुर में 155 स्कूलों में खरीदारी आरोपों के घेरे में आई है। जिला समन्वयक एमडीएम मयंक त्रिपाठी का कहना है कि जांच चल रही है। टीम की ओर से जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। इसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की...