हरदोई, नवम्बर 10 -- बदलते मौसम के चलते अस्पतालों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसी के मद्देनजर सीएचसी कोथावा के अधीक्षक डॉ. विपुल वर्मा ने क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बेनीगंज, कल्याणमन, जनगांव और हरैया के अस्पतालों में साफ-सफाई, दवा की उपलब्धता, मरीजों के बैठने की व्यवस्था और दवा वितरण प्रणाली की बारीकी से जांच की। डॉ. वर्मा ने बताया कि बेनीगंज और कल्याणमन केंद्रों की व्यवस्थाएं संतोषजनक मिलीं। जबकि जनगांव और हरैया में गंदगी व अन्य कमियां पाई गईं। अधीक्षक ने संबंधित कर्मचारियों को एक सप्ताह के भीतर सुधार के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि खांसी, जुकाम और बुखार जैसी मौसमी बीमारियों को देखते हुए सभी डॉक्टरों को हर मरीज की समुचित जांच, दवा उपलब्धता और साफ-सफाई सुनिश्चित क...