हरदोई, मई 31 -- हरदोई। हरदोई में शुक्रवार रात बड़ा हादसा हुआ। एक बच्चे समेत 12 बारातियों को लेकर लौट रही कार सड़क किनारे खाई में जाकर पलट गई। हादसे में पिता, उसके मासूम बेटे समेत छह लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में चार लोग एक ही परिवार के थे। नगर पंचायत पाली कस्बा के मोहल्ला पटियानीम निवासी सेवकराम कश्यप के पुत्र नीरज की बारात शुक्रवार को कस्बा से मंझिला थाना क्षेत्र के गांव कुसुमा गई थी। शादी में शामिल होने के लिए सेवकराम के भतीजे जितेंद्र कश्यप अपने छोटे भाई आकाश, बेटे सिद्धार्थ, बहनोई जौहरी निवासी किलकिली थाना पाली के साथ गए थे। वहीं मोहल्ला के अन्य लोग भी गए थे। बताते हैं कि देर रात एक बजे के बाद द्वारचार व जयमाला का कार्यक्रम होने के बाद कुसुमा से घर आने के लिए जितेंद्र अपने बेटे सिद्धार्थ, भाई आकाश, बहनोई जौहरी समेत अन्य लोगों के ...