हरदोई, जुलाई 10 -- हरदोई, संवाददाता। शाहाबाद कस्बा में बच्चा चोरी के शक पर ग्रामीणों ने युवक को रस्सी से बांध दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर मेडिकल के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि वह मानसिक बीमार है। बच्चा चोरी का आरोप गलत है। वहीं, लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि वायरल वीडियो की आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता है। ग्राम नबीपुरवा निवासी जानूस खां ने बताया कि उसकी छह साल की बेटी घर के बाहर बच्चों संग खेल रही थी। तभी एक अज्ञात युवक वहां पर आया और बच्चों के साथ खेल रही बच्ची को अगवा कर भागने लगा। इस पर बच्ची ने शोर मचाया, जिससे ग्रामीणों ने अज्ञात युवक को घेर लिया। हाथ बांधकर उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। अज्ञात युवक को ...