हरदोई, जून 1 -- हरदोई। हरदोई जिले की बिलग्राम तहसील में अधिवक्ता और प्राइवेट कर्मियों को लेकर विवाद शुरू हो गया। बिलग्राम अधिवक्ता वेलफेयर एसोसिएशन ने एसडीएम को ज्ञापन देकर तहसील के पटल पर काम कर रहे प्राइवेट कर्मियों को हटाने की मांग की है। वकीलों का आरोप है कि तहसील में काम कर रहे प्राइवेट कर्मी भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं। मामले पर सितम्बर 2024 में प्राइवेट कर्मियों के विरुद्ध वकीलों ने डीएम से शिकायत की थी। बताया गया शुक्रवार को कुछ वकीलों और कर्मचारियों में कहासुनी हो गई थी। इसी के लेकर वाद विवाद बढ़ गया। मामले पर तहसीलदार पर कर्मचारियों के संरक्षण का आरोप लगा है। तहसीलदार अमित कुमार का कहना है कि कोई भी प्राइवेट कर्मचारी पटल पर काम छह महीने से नही कर रहा है। एसडीएम पूनम भास्कर का कहना है कि ज्ञापन मिला है। प्रकरण की जांच की जाएगी।...